श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या रविवार को यहां बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिलने पहुंचे। जयसूर्या ने बोर्ड सचिव के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जयसूर्या ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन शाह से मुलाकात के दौरान श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई मामलों पर बात की। इससे इस बात की अटकलें तेज हो गयीं कि बीसीसीआई श्रीलंकाई बोर्ड की कमजोर आर्थिक हालत सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
गौरतब है कि श्रीलंका में जारी संकट को देखते हुए ही एशिया कप श्रीलंका की जगह यूएई में आयोजित किया जा रहा है श्रीलंका लंकाई बोर्ड को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। जयसूर्या ने शाह के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई सचिव से मिलकर बहुत खुशी हुई और यह गौरव का पल रहा। आपका धन्यवाद , इतने कम नोटिस पर मिलने का समय देने के लिए। हमने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
जयसूर्या अगले महीने भारत में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।










































