बुजुर्ग किसान के साथ हुई लूट,वारासिवनी नगर के सेंट्रल बैंक में पैसे निकालते समय हुई घटना !

0

वारासिवनी नगर के सेंट्रल बैंक मैं अज्ञात लोगों के द्वारा बुजुर्ग किसान पन्नालाल बोपचे से 12000 रुपए लूट कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार 70 वर्षीय पन्नालाल बोपचे कृषि कार्य करते हैं और किसान है जो खेती कार्य करने के लिए सेंट्रल बैंक रुपए निकालने के लिए आए थे।

जहां से पन्ना लाल बोपचे के द्वारा 30000 रुपए आहरण कर बैंक के अंदर रुपए गिन रहे थे। तभी अज्ञात युवक आया और हाथों से रुपए छीनकर भागने लगा जिस पर चिल्लाए तो बैंक के सामने कोई गार्ड नहीं था।

जिसके कारण उक्त व्यक्ति भाग गया। जिसकी सूचना तत्काल मैनेजर को दी गई और रुपये गिना गया तो 500 रुपए की 26 नोट ही भरी जो 18000 रुपये ही हाथ में थे 24 नोट गायब थी मतलब 12000 अज्ञात व्यक्ति लेकर फरार हो गया जिस पर मैनेजर के द्वारा पन्नालाल बोपचे को थाने में शिकायत करने के लिए भेजा गया।

पन्नालाल बोपचे ने थाने में आकर घटना की जानकारी दी और पुलिस वालों ने सीसीटीवी कैमरा भी बैंक का चेक किया जिसमें चोर गाड़ी से जाते नजर आए परंतु उक्त मामले में तीन दिन बीत जाने पर भी पन्नालाल बोपचे की शिकायत पर वारासिवनी थाना ने एफ आई आर दर्ज नहीं की है और आवेदन पर जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here