
अर्दोआन की सरकार पर आग के शुरुआती चरणों के दौरान प्रतिद्वंद्वी यूनान सहित पश्चिमी देशों से मदद से लेने से इनकार करके अग्निशमन प्रयासों से समझौता करने का भी आरोप लगा है।05 / 07

कृषि और वानिकी मंत्री बकर बाकदिमिरली ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने केवल उन विमानों के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था जिनके पानी छोड़ने की क्षमता पांच टन से कम थी।06 / 07

इजरायली दूतावास ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ने भी मदद की पेशकश की थी लेकिन तुर्की के अधिकारियों ने यह कहते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि ”स्थिति नियंत्रण में है।”