बुट्टा ह. में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

0

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र स्थल अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकार्पण आगामी २२ जनवरी २०२४ को होने जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में अक्षत कलश सभी सनातनियों को निमंत्रण देने पहुंचाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से भगवान राम की नगरी अयोध्या से आये अक्षत कलश लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुट्टा ह. की पावन धरा पर २४ दिसंबर को पहुंचा जिसका सनातनी धर्मप्रेमियों के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात बुट्टा ह. स्थित श्रीराम मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद प्रभु श्रीराम के भजन कीर्तन करते हुए एवं प्रभु श्रीराम के जयघोष लगाते हुए उत्साह के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची जहां आरती कर यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रेमियों के द्वारा स्वागत किया गया एवं ग्रामीणों के घरों में चांवल देकर २२ जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया गया। साथ ही सभी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र स्थल अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को अपने सिर पर रखने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। प्रभु श्रीराम के भक्तजनों ने बताया कि अक्षत कलश यात्रा का उद्देश्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र स्थल अयोध्या में लंबे समय के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और २२ जनवरी २०२४ को भव्य मंदिर का लोकार्पण किया जायेगा। इस दिन सर्व सनातन (हिंदू) समाज अपने-अपने गांव के मंदिरों को सजाएं व मंदिरों में भजन-कीर्तन, आरती कर एवं अपने-अपने घरों में भी दीपावली की तरह दीपक जलाकर दीपावली उत्सव की तरह इस दिन भी प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए घर-घर संदेश और भव्य श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के लोकार्पण कार्य का निमंत्रण देने के लिए रविवार को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई थी और सभी हिन्दु धर्मालंबियों से अपील की गई है कि २२ जनवरी को अपने-अपने घरों में ५ दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here