नगर मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. स्थित पौराणिक शिव मंदिर परिसर में १७ नवंबर से जारी भगवान श्री सत्य सांई बाबा का ९७ वां जन्म जयंती समारोह का २३ नवंबर को विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया। इस अवसर पर २३ नवंबर को प्रात: सुप्रभातम्, नगर संकीर्तन किया गया जिसके बाद सुबह ९ बजे शिव मंदिर परिसर से भगवान श्री सत्य सांई बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जो पंवारीटोला, सागरटोला सहित ग्राम का भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची एवं दोपहर १ बजे बाल विकास के छात्रों के द्वारा मूल्य गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई जिसके बाद सांई मंडलों के द्वारा सांई बाबा की जीवनी पर आध्यात्म कथा का वाचन के बाद भूतपूर्व बाल विकास के ब’चों का सम्मान और महिला सेवा प्रभारी द्वारा महिला संगठन में उपयोगिता को आध्यात्म के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई गई एवं शाम ४ बजे पांच भजन, जन्म जयंती गीत के बाद सांई बाबा की महामंगल आरती व विभूति प्रसादी के बाद भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण कर श्री सत्य सांई बाबा के ९७ वें जन्म जयंती समारोह का समापन किया गया जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया और आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सभी से कहा गया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है इसलिए जीवन में आये है तो अ’छा कार्य करेें और श्री सत्य सांई बाबा के बताये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की बात कही गई।