वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा में जगह जगह बिक रही अवैध कच्ची पक्की शराब के खिलाफ ग्रामीणों के द्वारा १२ जून को बुदबुदा के बस स्टैंड में चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं के द्वारा प्रशासन पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। वहीं ज्ञापन सौंपकर मांग की गई। जबकि उक्त समस्या की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अनेको बार आबकारी विभाग सहित वारासिवनी पुलिस अधिकारिओ को की गई । मगर उनके द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही की जाती रही है। इस नाम मात्र की कार्यवाही के चलते ग्राम बुदबुदा के आशादीप जनअभीयान समिति की सैकड़ो महिलाओं ने बीच सडक़ पर कुर्सी पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अवैद्य कच्ची शराब बेच रहें लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की गई। मामले में जानकारी मिलते ही वारासिवनी खैरलाँजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल, नायब तहसीलदार मंजूला महोबिया ,थाना प्रभारी बिभेन्द्रु व्यंकट टांडिया ग्राम बुदबुदा पहुँचे और चकाजाम में बैठी आशादीप समूह की महिलाओं से चर्चा कर शराब बेच रहें लोगो पर कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया जिसके बाद महिलाओं द्वारा चकाजाम समाप्त किया गया।
1 घंटे बंद रहा वारासिवनी कटंगी मार्ग
वारासिवनी कटंगी मार्ग अति व्यस्ततम मार्ग है जो सीधा महानगरों की ओर निकलता है । जहां से रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन सहित यात्री वाहन भी आना जाना करते हैं। परंतु शराबबंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा मार्ग के बीच में कुर्सी लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया । वहीं लंबे समय से की जा रही मांगों पर गंभीरता से प्रशासन को कार्यवाही करने की मांग के लिए चक्का जाम कर दिया गया। वहीं सुबह से दोपहर तक धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया गया। इस दौरान चक्का जाम के समय मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई यह प्रदर्शन करीब 1 घंटे तक चला। इसके बाद जाम खुलते ही राहगीर अपनी मंजिल के लिए रवाना हुए।
शिकायत के बाद भी अधिकारी नही करते कार्यवाही-ललिता मेश्राम
आशादीप जनअभियान समिति की महिला अध्यक्ष ललिता मेश्राम ने बताया की हम सब ग्रामवासी महिलाओं ने अपने ग्राम में शराब बंदी बंद कराने के लिए समिति का गठन किया था। और सभी चाहते है की ग्राम में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री ना हो और शराब में प्रतिबंध लगाया जाये । कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का नशा ना करे ग्राम के हर घरो में कच्ची पक्की शराब अवैध रूप से बेचीं जा रही है । जिसके वजह से नए युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और आये दिन ग्राम में झगडे बढ़ रहें है। हमारी मांग है की ग्राम से शराब बिक्री जल्द बंद किया जायें। कई बार शिकायत की गई मगर प्रशासन के द्वारा कोई नाम मात्र की कार्यवाही कर खानापूर्ति की गई। जिसके कारण हमने आज धरना प्रदशन किया हैँ हमारी जो मांग हैँ उस पर कार्यवाही की जायें।
आबकारी की मैडम गांव में आती जरूर है शराब बेचने वालों से मिलकर चले जाती है-लता ठाकरे
लता ठाकरे ने पद्मेंश से चर्चा में बताया कि गांव में शराब का अवैध धंधा बंद होना चाहिए क्योंकि सभी शराब पीते हैं। पति पत्नी दोनों कमाते हैं परंतु पति पूरी कमाई की शराब पीता है और घर के चावल कपड़े भी बेचते हैं। हम ७ महीने से शिकायत कर रहे हैं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । आबकारी की मैडम गांव में आती जरूर है पर वह शराब बेचने वालों से मिलकर चले जाती है। उन पर कठोर कार्यवाही नहीं कर रही है ,हम बस यही चाहते हैं कि हमारे यहां शराब नहीं बिकना चाहिए।
प्रशासन १ दिन नही पुरे ३६५ दिन वह मुस्तैदी के साथ कार्य करना चाहियें- लोमहर्ष बिसेन
जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन में बताया कि ग्राम बुदबुदा में यह जो महिलाए जिस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं वह जायज है हमारे ग्राम में अवैध शराब बिक्री बड़ी है। जिसके लिए महिलाओं ने समिति बनाई कई बार शराब पकड़ी परंतु प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई । जिसका परिणाम है कि आज धरना प्रदर्शन कर उन्हें प्रशासन को जगाने का काम कर रही है। ऐसी स्थिति में पुलिस के द्वारा उन लोगों को उठा लिया गया है परंतु आगे भी यही स्थिति बनी रहना चाहिए । ऐसा प्रशासन से हम चाहते हैं कि एक दिन क्यों ३६५ दिन वह मुस्तैदी के साथ कार्य करें।
अधिकारी नही करे कार्यवाही तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा -विवेक पटेल
विधायक विवेक पटेल ने कहा कि हमें लगातार ग्रामीण क्षेत्रो से गाँव में जगह जगह अवैध रूप से बिक रही कच्ची पक्की शराब की शिकायते मिल रही है। कुछ दिन पूर्व ग्राम बुदबुदा के सैकडो महिलायें शिकायत लेकर पहुंची थीं। हमने अबाकारी अधिकारी संदीप श्रीवास को बुलवाकर ग्रामीणों के सामने चर्चा की थीं । अधिकारियों के द्वारा उन पर नाम मात्र की कार्यवाही की गई थीं। जिसके बाद ग्राम बुदबुदा में सैकड़ो महिलाओ ने धरना प्रदर्शन किया मेरे द्वारा उन्हें आस्वाशन दिया की जल्द ही शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की जायेगी जिसके बाद महिलाओ ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
ये रहें मौजूद
विधायक विवेक पटेल , जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन, सरपंच हंसराज कावरे,कचरूलाल पंचतीलक , ललिता मेश्राम,ललिता जमरे,सोनम कावरे,योगिता कावरे, हेमलता नागेश्वर, लता ठाकरे,हेमलता बावने, इंदु मेश्राम,डेवश्वरी वरकडे,सरिता ठाकरे, रीता हरिनखेडे,रेखा कुर्वे ,अनुपा आचरे,रीना कोसरे,मीना बाहेश्वर,मनीषा गेडाम, लक्ष्मी राहंगडाले, लीला सोनवाने, संगीता वघाडे, सीमा बांगडे,अनिता ठाकरे, देवनबाई पटले, रीना कोसरे सहित सैकडो महिलायें मौजूद रही।