मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे प्रमुख त्योहार ईद अब अनक़रीब है बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया जिसके चलते गुरुवार को ईद के चांद का दीदार कर रमजान ईद का ऐलान किया जाएगा।
जहां जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा ईद के इस प्रमुख त्योहार को देखते हुए मुस्लिम समाज द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में ईद की नमाज और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन और अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों के बीच एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मस्जिदों और मदरसों में ईद की नमाज अदा ना किए जाने का निर्णय लिया गया। आयोजित इस बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा जामा मस्जिद में लोगों को नमाज पढने से आने से रोकने के लिए मुस्लिम समाज के वॉलिंटियर्स नियुक्त करने की बात कही गई।