बुरहानपुर ने बालाघाट पर दर्ज की जीत

0

मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से आयोजित मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में 5 जनवरी शुक्रवार को ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुरहानपुर और द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट के बीच लीग मैच खेला गया। दोपहर 02 बजे से मुलना स्टेडियम मैदान में खेले गए इस मैच में बालाघाट टीम अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सकी। जहां लाख जद्दोजहद के बावजूद भी बालाघाट की टीम बुरहानपुर टीम के खिलाफ गोल दागने में कामयाब नही हो सकी। तो वही 90 मिनट के खेले गए इस मैच में दोनों राउंड को मिलाकर बालाघाट के खिलाफ 02 गोल दागकर बुरहानपुर ने यहां मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।

लाख कोशिशों के बावजूद भी बालाघाट को नहीं मिली सफलता
आयोजित इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेला गया 90 मिनट का खेल काफी रोमांचक रहा। जहा ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुरहानपुर और द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट के बीच खेले गए मैच, में बुरहानपुर ने बालाघाट को 2-0से पराजित कर पाईंट टेबल में दो अंक हासिल किए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच बुरहानपुर के जर्सी नंबर 2 खिलाड़ी को दिया गया। बालाघाट की फुटबॉल टीम अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन नहीं कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।

रवि के नाम रहा मैंन ऑफ द मैच
नगर के मुलना स्टेडियम मैदान में 5 जनवरी को बुरहानपुर और बालाघाट के बीच खेले गए इस लीग मैच में बुरहानपुर टीम में शामिल जर्सी नंबर 02 के खिलाड़ी रवि ने शानदार गोल दागे, जिनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन देखने को मिला।जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। तो वही इस मैच में निर्णायक की भूमिका में सेंटर रेफरी हरदा से इमरान खान, असिस्टेंट रेफरी के रूप में टीकमगढ़ से अनूप मंडल, तो वही द्वितीय असिस्टेंट रेफरी के रूप में तरुण चक्रवर्ती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।इसके अलावा ऑफिशल रेफरी के रूप में आर एल सिसोदिया ने निर्णय दिए।वही प्रतियोगिता के दौरान ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पूरन सिंह भाटिया समाज सेवक पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भोपाल की दो टीमो के बीच मुकाबला आज
ज्ञात हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 06 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे। जिसमें बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की लेक सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेल रही है। नगर के मुलना स्टेडियम में खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 6 जनवरी शनिवार को भोपाल की दो टीमें आमने सामने होंगी।जहा लेक सिटी एफसी भोपाल औऱ मदन महाराज फुटबॉल एकेडमी भोपाल के बीच लीग मैच खेला जाएगा। वही 17 जनवरी को फाइनल मैच के साथ इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

पाइट टेबल के आधार पर सुपर 04 का होंगा फैसला- सुनील यादव
आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि लीग मैच में सभी शामिल टीमों को एकदूसरे से 10-10 मैच खेलने है। जिसमें पाईंट टेबल के आधार पर सुपर-04 का फैसला किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here