बेकाबू शादियों के कारण आई कोरोना की दूसरी लहर, इस साल के शुभ मुहूर्त पर पड़ सकता है असर

0

देश में कोरोना की दूसरी लहर दिखाई पड़ रही है। यही कारण है कि महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल जैसे राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन के हालात बन गए हैं। तमाम चेतावनियों और सख्ती के बाद भी लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल में हुई शादियों और भीड़ जुटाने वाले आयोजनों का नतीजा है कि देश एक बार फिर लॉकडाउन के मुहाने पर पहुंच गया है। एनआईटीआई आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल के मुताबिक, आबादी का एक बड़ा वर्ग अभी भी कोरोना को लेकर असुरक्षित है, खासकर गांवों में। रिपोर्ट में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है, हम इस स्तर पर अपनी सावधानियों को कम नहीं कर सकते हैं। सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए क्योंकि यह सुपरस्प्रेडिंग इवेंट बन सकते हैं। संकेत स्पष्ट है कि आने वाले समय में शादियों के साथ ही ऐसे आयोजनों पर शिकंजा कस सकता है, जिनमें तय सीमा से अधिक लोग जुटाए जा रहे हैं।

2021 में शादियों के शुभ मुहूर्त: अभी मलमास या खरमास चल रहा है। इसलिए नवरात्र तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। यानी अब शादियों का सिलसिला अप्रैल में ही होगा। अप्रैल में शादी के पांच मुहूर्त हैं। ये तारीखें हैं- 24, 25, 26, 27 और 30 अप्रैल। इसके बाद मई में शादी के 11 मुहूर्त हैं। ये तारीखें हैं – 2, 4, 7, 8, 21, 22, 23, 24, 26, 29 और 31 मई।

Coronavirus Lockdown 2021 News Highlights:

नागपुर: महाराष्ट्र के जिन शहरों और जिलों में कोरोना का असर दिखाई दे रहा है, उनमें नागपुर भी शामिल है। महाराष्ट्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया गया है, वहां अभी राहत देने का कोई विचार नहीं है। शनिवार और रविवार को सख्ती रहेगी, वहीं सोमवार को भी नियमों का पालन करना होगा। इन शहरों में 31 मार्च तक पाबंदियां लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here