बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास है। इस साल शाहरुख की बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं, उनकी बेटी सुहाना के लिए भी खास होने वाला है, क्योंकि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द आर्चीज’ में सुहाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज के साथ सुहाना अपना इंडस्ट्री डेब्यू करने जा रही हैं। शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज के पहले शाहरुख अपनी बेटी के साथ हाल ही में तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों के साथ ‘जवान‘ को स्टार नयनतारा भी नजर आईं।