बेटे को बहाने से बाहर भेज महिला ने घर में लगाई फांसी

0

अयोध्या नगर एच-सेक्टर में रहने वाली 32 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार शाम की है। घटना से पहले महिला ने 12 साल के बेटे को बहाने से घर से बाहर भेज दिया था। महिला के पास से सुसाइड नोट नहीं मिलने से जान देने का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।अयोध्या नगर थाने के एएसआइ एसबीएस यादव के मुताबिक अशोका गार्डन के गांव कोलुआ कलां निवासी मोना गोस्वामी (32) ने वर्ष 2008 में संदीप चौकसे से प्रेम विवाह किया था। संदीप सांची दूध पार्लर चलाता है, जबकि मोना बीमा कंपनी में नौकरी करती थी। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही थी। उन दोनों का एक 12 साल का बेटा है। शनिवार शाम को संदीप रोज की तरह सांची पार्लर चला गया और घर पर उनका बेटा और पत्नी मोना ही थे। संदीप के जाने के बाद मोना ने बेटे को बाहर खेलने भेज दिया और खुद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब बेटा वापस आया तो कमरे का दरवाजा बंद था। उसने बगल की खिड़की से देखा तो मां फांसी पर झूल रही थी। 

 उसने दौड़कर घर के पीछे रहने वाले रिश्तेदार को इसके बारे में बताया। थोड़ी देर में संदीप भी पहुंच गया। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से ही मृतका के परिजन सदमे में हैं। पुलिस के मुताबिक परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। मृतका के मायके वालों से भी बातचीत की जा रही है। उसके बाद ही खुदकुशी की वजह स्‍पष्‍ट हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here