बेटे वायु को मिस कर रही हैं सोनम कपूर:3 महीने बाद अकेला छोड़ा तो हुईं नर्वस, वीडियो कर शेयर बताई फीलिंग्स

0

सोनम कपूर आहूजा अपने बेटे वायु आहूजा को जन्म देने के तीन महीने बाद ही काम पर वापस लौट आई हैं। हाल ही में उन्होंने रेड सी इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में जलवा भी बिखेरा था। जिसके बाद उनकी फिटनेस की चर्चा होने लगी थी। इसी बीच सोनम ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने एयरपोर्ट जाने के दौरान बनाया है, इसमें वह एक गाड़ी में बैठी दिखाई दीं और अपने बेटे वायु को मिस करती नजर आ रही है। वीडियो में सोनम ने कहा, ‘मैं वायु को बहुत मिस करने वाली हूं। पहली बार उसे छोड़कर आने के बाद बहुत नर्वस महसूस कर रही हूं। भले ही यह सिर्फ एक दिन के लिए ही क्यों न हो। वायु मेरी मां और मेरी बहन के साथ है, इसलिए मैं इतनी परेशान नहीं हूं। मैं सिर्फ 20 घंटे के लिए जा रही हूं। मैंने सुबह निकलकर जल्दी लौटने का तरीका निकाला है।’

हाल ही में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सोनम ने ऑफ स्लीव्स वाले रेड गाउन में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। उन्होंने इसके साथ चंकी डायमंड नेकलेस भी पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इस फेस्टिवल में सोनम के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा शामिल थे।

सोनम कपूर की आने वाली फिल्में
सोनम कपूर आखिरी बार ‘द जोया फैक्टर’ में साल 2019 में दिखाई दी थईं। इसके अलावा वह ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वह सुजॉय घोष की फिल्म ‘ब्लाइंड’ में दिखाई देंगी। इस मूवी की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। अभी बस इसकी रिलीज डेट का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here