लालबर्रा-बालाघाट मार्ग पर स्थित पांगा तालाब की पार फुटने से तालाब का अत्यधिक पानी खेतों के ऊपर से बहने से ५० एकड़ से अधिक खेतों में लगी खरीफ धान फसल खराब हो चुकी है जिससे किसान परेशान है। १२ अगस्त को नवनिर्वाचित सरपंच अरविंद पंचेश्वर के साथ ग्रामीणजन जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपकर फसलों का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिये जाने एवं क्षतिग्रस्त पांगा तालाब की पार का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। विदित हो कि विगत दिवस अनवरत बारिश होने से पांगा तालाब की पार फुटने से अत्यधिक पानी बालाघाट-लालबर्रा रोड़ सेे खेतों के ऊपर से बहा था जिससे पुरी खार खराब हो चुकी थी जिसके बाद किसानों ने खार की व्यवस्था कर रोपाई कार्य किया था परन्तु गत तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से तालाब पुन: लबालब भर गया है एवं पूर्व में पानी निकासी के लिए तालाब के पार से जो रास्ता बनाया गया था उसका मरम्मत कार्य नही करने के कारण पुन: खेतों के ऊपर से अत्यधिक पानी बहने के कारण पुरी फसल डुब चुकी है जिससे करीब ५० एकड़ से अधिक खेतों में लगी फसल खराब हो चुकी है। चर्चा में किसानों ने बताया कि पुर्व में पांगा तालाब की पार फुटने से जो अत्यधिक पानी खेत के ऊपर से बहा था उसे पूरी खार खराब हो गई थी जिसके बाद इधर-उधर से खार की व्यवस्था कर रोपाई कार्य किये थे परन्तु जल संसाधन विभाग के द्वारा जिस स्थान से पूर्व में पानी निकासी के लिए पार को काटा गया था उसका मरम्मत कार्य नही किया गया जिसके बाद पुन: खेतों में पानी जमा हो गया है जिससे पूरी फसल खराब हो चुकी है साथ ही यह भी बताया कि सभी किसान खेती पर निर्भर है अगर फसल का उत्पादन नही होगा तो जीवन यापन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए १२ अगस्त को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर खराब फसलों का सर्वे कर कसानों को मुआवजा दिलवाने एवं पांगा तालाब के क्षतिग्रस्त पार का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में मोहनलाल माने, कैलाश माने, सुरेश माने, तुलसी नागोत्रा, उमेश ठाकरे, पूरनलाल बाहे, बिस्तेराम बाहे, गणेश बाहे, विष्णु बाहे, लवकुश बाहे, जितेन्द्र माने, विजय बाहे, मनीष महोबे, देवानंद माने, अजय माने, बलराम मात्रे, मदन पंचेश्वर सहित अन्य किसान शामिल है।
दो एकड़ की फसल हो गई बर्बाद – अशोक
अशोक पंचेश्वर ने बताया कि मैं एक छोटा सा किसान हूं, दो एकड़ की खेती है और खेती के भरोसे परिवार का पालन-पोषण होता है परन्तु विगत दिवस पांगा तालाब की पार फुटने से पुरी खार खराब हो गई थी जिसके बाद इधर-उधर से खार की व्यवस्था कर रोपा लगाये थे परन्तु पुन: पांगा तालाब का पानी फसल के ऊपर से बहने से पुरी फसल बर्बाद हो चुकी है ऐसी स्थिति में जीवन यापन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मुआवजा प्रदान करें प्रशासन – विशाल
विशाल बोरकर ने बताया कि ५ एकड़ में खरीफ धान की फसल लगाये है परन्तु तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पांगा तालाब का अत्याधिक पानी खेतों के ऊपर से बह रहा है जिसके कारण पानी जमा हो चुका है एवं निरंतर पानी बह रहा है जिससे ऐसा लग रहा है कि फसल नही होगी ऐसी स्थिति में हमें आर्थिक परेशानियों से जुझना पड़ेगा इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि फसलों का सर्वे कर मुआवजा प्रदान करें।
५० एकड़ की फसल हो गई खराब – मोहनदास
मोहनदास माने ने बताया कि बकोड़ा के समीप स्थित पांगा तालाब की पार विगत दिवस हुई अनवरत बारिश में तालाब में अत्याधिक पानी जमा होने के कारण पार फुट गई थी और तालाब का पानी खेतों के ऊपर से बहा था उसके बाद पानी बंद होने के बाद किसानों ने रोपाई कार्य किया था परन्तु जल संसाधन विभाग के द्वारा पूर्व में जिस स्थान से पानी निकासी के लिए पार को काटा गया था उसका मरम्मत कार्य नही करवाया गया जिसके कारण गत दिवस हुई बारिश से तालाब का अत्याधिक पानी फसलों के ऊपर से बह रहा है जिससे बकोड़ा, बेलगांव व खारी के करीब ५० एकड़ से अधिक खेती की फसल खराब हो चुकी है अगर समय रास्ते जिस स्थान से पार को काटा गया था उसे बंद कर दिया जाता तो किसानों की फसल खराब नही होती, प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान परेशान है।
जल्द सर्वेंकरवाये प्रशासन – अरविंद
ग्राम पंचायत बेलगांव सरपंच अरविंद पंचेश्वर ने बताया कि पांगा तालाब के अत्यधिक पानी से किसानों की खरीफ धान की फसल खराब हो चुकी है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है, शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर किसानों की फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलवाये जाने एवं पांगा तालाब के क्षतिग्रस्त पार का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है साथ ही यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा समय रहते पांगा तालाब की पार को जिस स्थान से काटा गया था उसका समय पर मरम्मत कार्य कर दिया जाता तो किसानों का इतना नुकसान नही होता।
इनका कहना है।
पांगा तालाब की पार फुटने से बकोड़ा व बेलगांव के किसानों की फसल प्रभावित हुई है एवं पूर्व में पार का मरम्मत कार्य एक ही स्थान से करवाया गया था परन्तु जिस स्थान से पानी निकासी के लिए पार को काटा गया था उसका मरम्मत कार्य नही करवाने के कारण किसानों के खेतों में पुन: पानी जमा होने की जानकारी मिली है एवं किसानों की फसल खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है, फसलों का सर्वे पटवारी के द्वारा किया जा रहा है एवं क्षतिग्रस्त पार का मरम्मत कार्य करवाने संबंधित विभाग को निर्देशित किया जायेगा।
रामबाबू देवांगन
तहसीलदार
लालबर्रा।