‘बेलर’ चलाने का बेजोड़ बल – मैसी ‘डायनाट्रैक’ ट्रैक्टर | पराली की समस्या से पाएं छुटकारा

0

टैफे के नए मैसी फ़र्ग्यूसन ‘डायनाट्रैक’ सीरीज़ के ट्रैक्टर देश भर में किसानों और ग्रामीण उद्यमियों की प्रगति सुनिश्चित करा रहे हैं और उनकी आमदनी में वृद्धि लाने में सहायता कर रहे हैं। इस सीरीज़ के सभी ट्रैक्टर न केवल कृषि कार्य में बेहतर और दमदार हैं, बल्कि ढुलाई जैसे कमर्शियल कामों में भी अत्यंत उपयोगी हैं। ये ट्रैक्टर तकनीकी रूप से कहीं आगे हैं और हर काम में जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, बहुमुखी उपयोगिता, आरामदायक संचालन, डीज़ल की ज़्यादा बचत, बेजोड़ सर्विस सपोर्ट और अनेकों खूबियों के साथ आज यह ट्रैक्टर पूरे भारत में #SabseBadaAllrounder कहलाते हैं, जो किसी भी काम को बखूबी करने का पूरा दम-ख़म रखते हैं।

दमदार मैसी फ़र्ग्यूसन DYNATRACK रेंज में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के कई विकल्प उपलब्ध हैं जैसे:1. MF 241 (2WD) – 42 hp रेंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here