जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेहरई में ८ अगस्त को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बेहरई सरपंच श्रीमती शारदा दिलीप टेंभरे, सेक्टर प्रभारी राकेश पटले व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बालाघाट विधानसभा १११ के मतदान केन्द्र १५७ एवं १५८ बेहरई के मतदाता सूची का वाचन किया गया एवं नये मतदाताओं का नाम जोडऩे सहित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तत्पश्चात उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मंगल दिवस कार्यक्रम मनाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और लाड़ली बहनों की ई-केवाईसी भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बेहरई सरपंच श्रीमती शारदा टेंभरे ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है इसलिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जो १८ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है ऐसे नये मतदाता बीएलओं के पास पहुंचकर अपना नाम जुड़वाये साथ ही यह भी कहा कि नाम जोडऩे, काटने एवं सुधारने की प्रक्रिया जारी है जो ३१ अगस्त तक किया जायेगा इसलिए जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़ नही पाये है, किसी प्रकार की त्रुटि है, नाम कटवाना है वे पंचायत में पहुंचकर बीएलओं से मिलकर उक्त कार्य समयावधि मेें करवाये साथ ही मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।