नगर के बूढ़ी तालाब परिसर में बुधवार को एक बार फिर उस वक्त हंगामा मच गया जब तालाब के भीतर अतिक्रमण कर निवास करने वाले 16 लोगों को नोटिस थमाने के लिए नपा का भारी-भरकम अमला तालाब पहुंच गया।
नगरपालिका के करीब 50 कर्मचारियों को देख अतिक्रमण करने वाले लोग आक्रोशित हो गए जहां उन्होंने 13 जनवरी को नोटिस देने के बाद उन्हें फिर नोटिस जारी करने की इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया।
इस दौरान नपा अमले और अतिक्रमण कर तालाब के भीतर निवास करने वाले लोगों के बीच जमकर बहस देखी गई। जहां नगर पालिका राजस्व निरीक्षक डीएल तिवरे सहित अन्य कर्मचारी इसे शासकीय प्रक्रिया और उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों का पालन बताने में लगे रहे, तो उधर मनोरमा नागेश्वर और योगिता कावड़े सहित अन्य लोगों ने नपा द्वारा की जा रही नोटिस की इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया इस दौरान मचे हंगामे के बीच जहां नगरपालिका कर्मचारियों ने आनन-फानन में कुछ लोगों को नोटिस थमाए, तो वहीं कुछ लोगों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया।
जिसपर नपा के कर्मचारियों ने कुछ लोगों के घर पर नोटिस चस्पा कर बैरंग लौटने में ही अपनी समझदारी दिखाई।जहां काफी विवाद के बाद 16 लोगों को नोटिस जारी करने की यह कार्यवाही महज एक औपचारिकता में सिमटी हुई नजर आई