बैलगाड़ी व मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़त

0

लालबर्रा से बम्हनी मार्ग के बीच अमोली के समीप ८ दिसंबर को शाम करीब ६.३० बजे बैलगाड़ी व मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़त होने से बांदरी निवासी तामेश्वर शरणागत का १७ वर्षीय बेटा आशीष शरणागत की मौत हो गई। यहां हादसा उस समय घटित हुआ जब आशीष शरणागत बम्हनी के समीप स्थित पिताजी के ढाबा से वापस लालबर्रा मोटरसाइकिल से आ रहा था और पशीने राईस मिल के सामने से बैलगाड़ी व मार्ग से डम्फर भी गुजर रहे थे इसी दौरान मोटरसाइकिल बैलगाड़ी से टक्कर गई जिससे वहां गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है एवं मृतक युवक का पोस्टमार्टम ९ दिसंबर को सुबह १० बजे किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदरी निवासी तामेश्वर शरणागत अपने परिवार के साथ लालबर्रा में किराये के कमरे में रहता है जिसका अमोली-बम्हनी के बीच वैनगंगा ढूटी वीयर बड़ी नहर के आगे ढाबा है और आशीष शरणागत गुरूवार को अपने पिताजी के ढाबा गया था एवं शाम करीब ६.३० बजे मोटरसाइकिल से लालबर्रा की ओर आ रहा था तभी पशीने राईस मिल के सामने बैलगाड़ी से मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे वहां गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने तत्काल डायल १००, पुलिस व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई परन्तु आधे घंटे बित जाने के बाद भी पुलिस व एम्बुलेंस नही पहुंचने पर उपस्थितजनों ने घायल आशीष को मोटरसाइकिल में अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में १७ वर्षीय आशीष शरणागत की मौत होने की जानकारी लगने के बाद उसके परिजन, चित-परिचित व रिस्तेदार अस्पताल पहुंचे जहां भीड़ लग गई और परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो चुका है साथ ही तामेश्वर शरणागत के दो बेटे है जिसमें मृतक आशीष शरणागत बड़ा बेटा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि लालबर्रा से समनापुर मार्ग से रोजाना ओवर लोड़ डम्फर तेज गति से गुजरते है एवं हर समय मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और आज जो हादसा घटित हुआ है जिससे ऐसा लग रहा है कि बैलगाड़ी आते रही होगी एवं डम्फर भी गुजरते रहे होगें और डम्फर भी सामने से आता रहा होगा जिसके प्रकाश अधिक होने के कारण मोटरसाइकिल चालक को बैलगाड़ी दिखाई नही देने से सीधे बैलगाड़ी से टकरा गया और जबरदस्त टक्कर होने से उसकी मौत हुई है। इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि लालबर्रा से समनापुर मार्ग से तेज गति से डम्फरों को रोककर चालकों के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार का हादसा घटित न हो सके।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि ग्राम अमोली के आगे पशीने राईस मिल के सामने बैलगाड़ी व मोटरसाइकिल में टक्कर होने से बांदरी निवासी १७ वर्षीय आशीष शरणागत की मौत होना बताया जा रहा है जिसका पोस्ट मार्टम ९ दिसंबर को किया जायेगा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here