बैहर की शैली रजक ने अपने बॉयफ्रेंड मिलाकर की थी धोखाधड़ी

0

जिले के बैहर तहसील मुख्यालय के गांधी चौक में रहने वाली एक लड़की शैली रजक ने इंदौर में रहकर अपने बॉयफ्रेंड प्रवीण बड़खाने जिसको वह पति बताती है के साथ मिलकर इंदौर में रहने वाली एक छात्रा से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

इस मामले में इंदौर की विजयनगर पुलिस ने शैली रजक बैहर बालाघाट निवासी और उसके पति प्रवीण बड़खाने भोपाल निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

शैली रजक और प्रवीण बढ़खाने के विरुद्ध धारा 406, 409, और 420 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया इंदौर पुलिस ने तत्परता से हरियाणा जाकर दोनों को गिरफ्तार कर विजयनगर थाना इंदौर लाया गया। जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया गया ।

शैली पिता रमेश कुमार रजक बैहर बालाघाट निवासी जो प्रवीण बड़खाने पिता हेमराज बड़खाने भोपाल निवासी को अपना पति बताती है। जबकि अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि शैली रजक का प्रवीण बड़खाने पति है या ब्वॉयफ्रेंड।

यह लोग विगत कई वर्षों से इंदौर में फ्लेट न 204 अमन हाऊस मंदिर के सामने महालक्ष्मी नगर इंदौर में एक साथ रह रहे थे ।

प्रवीण बढ़खाने और शैली रजक ने इंदौर के ऑर्बिट मॉल में प्रॉफिट मार्क डॉट इन नाम से ब्रोकरेज फर्म की फ्रेंचाइजी ली थी जिसमें 1 वर्ष में पैसे दोगुने करने का लालच देकर उन्होंने पहले तो छात्रा को अपने जाल में फंसाया उसके बाद छात्रा और उनके कई रिश्तेदारों से लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए लेकर दोनों फरार हो गए ।

छात्रा के रिपोर्ट करने पर खुलासा हुआ कि इन दोनों के साथ पराग जयसवाल इंदौर और गौरव भी शामिल है पुलिस ने पराग को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और गौरव को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर उसे भी खोज रही है।

प्रवीण बड़खाने इसके पहले भी अपने सगे जीजा से 14 लाख की धोखाधड़ी के साथ ही अपने जीजा के दोस्त से भी 15 लाख की धोखाधड़ी कर चुका है। लेकिन रिपोर्ट नहीं करने की वजह से मामले का खुलासा नहीं हो पाया ।यह बात तब पता लगी जब छात्रा ने प्रवीण की बहन से व्हाट्सएप पर चैटिंग की तो उसकी बहन ने यह खुलासा किया जो इंदौर में ही रहती है और उनके पति इंदौर में डॉक्टर है।
13 मार्च को इंदौर इंदौर पुलिस ने शैली रजक और उसके बॉयफ्रेंड प्रवीण बड़खाने को अपने यहां की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 18 मार्च तक पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड ली है इस मामले में इंदौर पुलिस ने शैली रजक और प्रवीण बढ़खाने के घरों में भी दबिश देकर छानबीन शुरू की है। इस घटना के संबंध में थाना विजय नगर इंदौर के पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here