नगर के बैहर चौकी में बीती रात दो सगे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया गया यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई घायल दोनों भाई उमेर खान पिता अब्दुल जब्बार 21 वर्ष और उसके बड़े भाई जुबेर खान पिता अब्दुल जब्बार 30 वर्ष वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुबेर खान बैहर में डेंटिंग पेंटिंग का काम करता हैं। ईद के त्यौहार पर जुबेर खान अपने घर आया था। 8 मई की रात 11:30 बजे करीब जुबेर खान अपने छोटे भाई उमेर खान के साथ मोटरसाइकिल में भरवेली से अपने घर वार्ड नंबर वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी आ रहे थे।बैहर चौकी के पास चांटा, निहाल सहित अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों भाई को इट पत्थर हाथ बुकको से मारपीट कर घायल कर दिए। दोनों भाई को डायल 100 से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है ।
जेब से रुपए निकालकर मारपीट किए -जुबेर खान
जिला अस्पताल में भर्ती जुबेर खान ने बताया कि वह बैहर में डेंटिंग पेंटिंग का काम करता है और वहां बालाघाट में वार्ड नंबर 4 नूरी मस्जिद के पास रहता है अपने छोटे भाई के साथ भरवेली की ओर से अपने घर आ रहा था मोहल्ले के कुछ लोगों का जन्मदिन था। उन लोगों ने मुझे जबरदस्ती कुछ खिलाने के लिए पटरी के पास ले गए और मेरे जेब से पैसे निकाल कर नुकीली चीज से दोनों भाई को मारकर को जख्मी हालत में कर दिए। डायल 100 को सूचना देने पर उन्हें बूढ़ी अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है।