बैहर रोड़ उदघाटी में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई- गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

0

बालाघाट/ बैहर रोड उदघाटी के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। दो युवक घायल हो गए जिन्हें मामूली चोटें आई। मृतक रियाज पिता जमील मोहम्मद 20 वर्ष एवं घायल युवक जोरेन मोहम्मद पिता जरीब मोहम्मद14 वर्ष, रेहान पिता जरीब मोहम्मद 15 वर्ष तीनो ग्राम मोहगांव धपेरा थाना लालबर्रा निवासी एक ही परिवार के है। 20 अप्रैल को 1:00 बजे करीब हुई सड़क दुर्घटना में अन्य मोटरसाइकिल सवार को भी छोटे आई है जिसका इलाज बालाघाट नगर के निजी अस्पताल में किया गया यह युवक के गौरी ठाकरे ग्राम दीनाटोला थाना रूपझर निवासी बताया जा रहा है। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक युवक रियाज मोहम्मद का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को छोड़ दिया है।

उदघाटी मजार मैं चादर चढ़ाने गया था रियाज मोहम्मद

प्राप्त जानकारी के अनुसार रियाज मोहम्मद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जिसकी एक बड़ी बहन है ।पिता बालाघाट में आइसर कंपनी में काम करते हैं। बताया गया है कि रियाज मोहम्मद बालाघाट नगर के बजाज कंपनी में काम करता था। किंतु यहां से वह पुणे चला गया था और पुणे में स्कुडो कंपनी में काम कर रहा था। हाल ही में रियाज मोहम्मद अपने चाचा की शादी में अपने गांव मोहगांव धपेरा था और शादी के बाद अपने घर मोहगांव में ही था। बताया गया है कि 20 अप्रैल को रियाज मोहम्मद अपने ही परिवार के जोरेन मोहम्मद और रेहान मोहम्मद के साथ पल्सर मोटरसाइकिल में बैहर रोड उदघाटी मजार चादर चढ़ाने गए थे। चादर चढ़ाने के बाद रियाज मोहम्मद,जोरेन मोहम्मद और रेहान मोहम्मद तीनो पल्सर मोटरसाइकिल में उदघाटी से और आगे जा रहे थे । तभी उदघाटी के पास ही उकवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल और रियाज मोहम्मद की मोटरसाइकिल से टकरा गई।दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से जहा रियाज मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया वही जोरेन मोहम्मद और रेहान मोहम्मद को मामूली चोटे आई वहीं अन्य मोटरसाइकिल एम पी 51 एम ई 7231में सवार युवक जो गौरी ठाकरे दीनाटोला रूपझर निवासी बताया गया है उसे भी इस दुर्घटना में चोटें आई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस गंभीर रूप से घायल रियाज मोहम्मद को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिये। रियाज मोहम्मद की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी थी ।

जिला अस्पताल में रही गहमागहमी

दुर्घटना में मामूली चोट लगने से घायल दोनों जोरेन मोहम्मद और रेहान मोहम्मद पल्सर मोटरसाइकिल लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों भाई का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया हालांकि दोनों को मामूली चोटें आई थी। रियाज मोहम्मद की दुर्घटना में मौत होने की खबर मिलते ही मृतक रियाज मोहम्मद के परिजन, उनके रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। जिला अस्पताल परिसर में अच्छा खासा गहमागहमी का वातावरण निर्मित हो गया था। जिला अस्पताल पुलिस पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले, आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतक रियाज मोहम्मद का शव पंचनामा कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। तथा धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम घटनास्थल से संबंधित पुलिस थाना रूपझर भिजवाने की व्यवस्था की है।

दोनों युवक से मारपीट कर छतिग्रस्त मोटरसाइकिल सुधारने की रुपये मांग।

मारपीट कर 10, 15 हजार रुपए की मांग की और मोबाइल छिन लिये-युवक रेहान मोहम्मद

रेहान मोहम्मद ने बताई की हम लोग रियाज मोहम्मद के साथ चादर चढ़ाने के लिए मोटरसाइकिल में उदघाटी मजार में चादर चढ़ाने के बाद हम लोग मोटरसाइकिल में घूमने और आगे जा रहे थे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल हमारी मोटरसाइकिल से टकरा गई अगला मोटरसाइकिल वाला कूद गया था घायल रियाज को हॉस्पिटल भिजवाये है तभी अगले मोटरसाइकिल वाले ने मोबाइल छीन लिए और मोटरसाइकिल को ठीक करवाने के लिए 10,15हजार रुपए की मांग किये और उनके साथ मारपीट भी किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here