।बालाघाट/नगर के बैहर रोड़ पर स्थितओजस्व स्कूल के सामने एक बेलगाम फोर व्हीलर ने सड़क किनारे खड़े हाथ ठेला को चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में हाथ-ठेला का संचालक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। घायल युवक तरुण पिता सुनील मंगलानी 25 वर्ष देवटोला निवासी को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल तरुण मंगलानी देवटोला निवासी ओजस्व स्कूल के सामने सड़क किनारे फल का हाथ-ठेला लगाता है। 15 फरवरी की दोपहर करीब एक बजे से लेकर डेढ़ बजे के बीच मायल समूह एक के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंग अपने फोर व्हीलर वाहन क्रमांक एमपी 50 सीए 1527 से भरवेली की ओर से बालाघाट की ओर आ रहे थे। वे देवटोला ओजस्व स्कूल के समीप पहुंचे ही थे कि उनके तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने सड़क किनारे खड़े हाथ-ठेला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तरुण मंगलानी भी वाहन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया है।वहीं हाथ ठेला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें रखी पूरी सामग्री सड़क में बिखर गई हैं। इस दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इस सड़क दुर्घटना में घायल तरुण मंगलानी को तुरन्त ही एक वाहन से। नगर के प्राइवेट अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया हैं।










































