कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैहर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय लोगों को पटरी किनारे एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिसकी जानकारी लगने पर वहां काफी भीड़ जुट गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने शव की काफी देर तक शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शुक्रवार शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। उधर स्थानीयजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने रेल्वे कार्यक्षेत्र का मामला न होने की बात कहते हुए इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे पटरी के किनारे पड़े अज्ञात व्यक्ति के शव को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की। वहीं आगामी कार्यवाही के लिए शव जिला अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक अब तक यह तय नहीं हो पाया था कि यह शव किसका है और उसकी मौत कैसे हुई है। जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुट चुकी है।
कटंगी औऱ समनापुर रेलवे लाइन के बीच में पड़ा था शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग से वार्ड नंबर 10 राजा नगर की ओर बनी कटंगी और समनापुर रेलवे लाइन के बीच खाली जगह पर में पीली शर्ट पहने करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे और कोतवाली पुलिस ने मौका स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय जनों से पूछताछ की। वही शव की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने इस प्रयास में सफल नहीं हो सके। जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर आगे की कार्यवाही के लिए शव जिला अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात शव की फोटो खींचकर यह फोटो जिले के समस्त थानो में शिनाख्ती के लिए भेजी गई है।शव शिनाख्ती के बाद मृतक के परिजनों को जिला अस्पताल बुलाकर आवश्यक कार्यवाही के बाद, शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
जयसवाल सीमेंट ट्रेडर्स की शर्ट पहना है मृतक
अज्ञात शव परीक्षण करने मौके पर पहुची पुलिस लो शव के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले।जिससे शव की पहचान नहीं हो पाई है। पर देखने में अज्ञात मृतक, कोई मजदूर लग रहा है। जिसके शरीर पर जायसवाल सीमेंट ट्रेडर्स नाम की पीले रंग की एक टी-शर्ट है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक शायद सीमेंट की दुकान में काम करता होगा।
रेलवे रैक पॉइंट का नहीं है मजदूर
मृतक व्यक्ति के शरीर पर पीले रंग की टी-शर्ट मिलने और उसमें सीमेंट ट्रेडर्स लिखा हुआ होने पर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यहां मजदूर रेलवे स्टेशन समीप रैक पॉइंट पर काम करता होगा। जिसकी शिनाख्ती के लिए रेलवे ट्रैक पॉइंट से कुछ मजदूरों को मौका स्थल पर बुलाया गया था लेकिन रेल्वे रैक पाईंट में मजदूरी करने वाले मजदूर भी उक्त शव की नहीं पहचान नही कर पाए। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।










































