भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले बैहर रोड बंजारी घाटी में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की हत्या कर मोटरसाइकिल सहित उसकी लाश आग के हवाले कर दी गई। 25 फरवरी को दोपहर में गांगुलपरा घाटी के ऊपर खाई में जली हुई लाश देखे जाने के बाद जहां सनसनी फैल गई वही सूचना मिलते ही भरवेली पुलिस के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव और एफएसएल के अधिकारीयो ने जांच पड़ताल शुरू की।
मृतक की शिनाख्त सागर पिता सुरेश पटले 33 वर्ष ग्राम पलाकामथी थाना लालबर्रा निवासी के नाम से की गई। जो मातृकृपा इंजीनियरिंग वर्कशॉप कनकी का संचालक था। 23 एवं 24 फरवरी की दरमियानी रात इस सनसनीखेज वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब यह व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैहर से बालाघाट लौट रहा था।
भरवेली पुलिस ने मृतक सागर पटले की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये और इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे सागर पटले घर में खाना खाकर बाहर जाता हूं कहकर घर से निकला था सागर के शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने फोन किया उस समय सागर बैहर में था जिसने अपनी पत्नी को बताया कि वह बैहर से निकल रहा है और वह एक-दो घंटे में घर पहुंच जाएगा जिसके बाद परिवार के लोगों ने खाना खा लिए किंतु रात में सागर घर नहीं पहुंचा तब परिजनों को सागर की चिंता सताने लगी रात्रि में जब परिजनों ने सागर को फोन किए तब उसका मोबाइल बंद बता रहा था जिसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई 24 फरवरी को सुबह भी सागर घर नहीं लौटा सागर का पिता सुरेश पटले सागर की खोज में घर से निकले और बैहर पहुंचे बैहर में सुरेश पटले ने खोजबीन और पूछताछ की किंतु किसी ने भी सागर के संबंध में कुछ नहीं बताएं इसके बाद सुरेश पटले बैहर टीआई से मिले जिन्होंने परसवाड़ा लामता मलाजखंड बिरसा रूपझर थानों से रात्रि कालीन दुर्घटना के संबंध में पूछताछ किए किंतु इन थाना क्षेत्र में कोई दुर्घटना नहीं होना बताया गया।
24 फरवरी को सुरेश पटले अपने बेटे सागर की खोजबीन करते हुए घर पहुंचे और रात्रि 12 बजे करीब लालबर्रा थाना जाकर बेटे सागर के गुम होने की रिपोर्ट की थी।
25 फरवरी को सुरेश पटले अपने परिजनों के साथ बालाघाट पहुंचे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 23 फरवरी को सागर का लोकेशन 12:00 बजे गर्रा फाटक और 1.13बजे बालाघाट सिटी में मिला। सुरेश पटले द्वारा बेटे की की जा रही खोजबीन के दौरान दोपहर में खबर मिली की बैहर रोड गागुलपारा घाट से 3 किलोमीटर ऊपर घाट किनारे खाई में एक व्यक्ति की अधजली हुई लाश और मोटरसाइकिल जली हुई पड़ी है। खबर मिलते ही सुरेश पटले मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृतक की पहचान अपने बेटे सागर पटले के नाम से की।