बैहर सिविल हॉस्पिटल में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

0

बैहर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 की असामान्य स्थितियों से निपटने के लिए सिविल अस्पताल बैहर में पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शुक्रवार को योजना सांख्यिकी विभाग के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी बैहर के नाम पत्र जारी कर विधायक निधि वर्ष 2021 22 अंतर्गत अनुशंसित कार्य का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति मांगी गई है जिससे इस प्रकरण में प्रशासकीय स्वीकृति के साथ और राशि प्रदान की जा सके।

इस संदर्भ में चर्चा के दौरान सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की बात एक तात्कालिक विषय है इसलिए तात्कालिक सारी व्यवस्थाएं सब जगह किए जाने की चिंता की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here