बॉर्डर पार दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली MP की बेटी, अब भोपाल में संभालेंगी PM मोदी की सुरक्षा, IPS सोनाली मिश्रा कौन हैं

0

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है और शहर में तीन हजार पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल का भी किया निरीक्षण

बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दिल्ली से आए एसपीजी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट, हेलीपैड, जंबूरी मैदान व सभा स्थल के मंच का बारीकी से निरीक्षण किया है। गुरुवार को कारकेड के साथ रिहर्सल किया जाएगा।

सुबह 6 बजे से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

यातायात पुलिस ने 31 मई को सुबह छह बजे से सभा स्थल जंबूरी मैदान के साथ ही आधे से अधिक शहर का यातायात परिवर्तित कर दिया है। संभावना है कि पांच हजार बसों में दो लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचेंगी।

पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए भोपाल पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, पब, ढाबों के साथ बाहर से आने वाले मेहमानों, होटलों में रुके लोगों के साथ सड़क पर चलने वाले वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। बाउंड ओवर पर बाहर घूम रहे बदमाशों, वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को शांति भंग करने के मामले में पकड़कर गिरफ्तार किया गया है, जो पुराने अपराधी हैं। प्रधानमंत्री की भोपाल से वापसी तक भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त कर दी गई है। जंबूरी मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here