बॉस कटाई का मामला !

0

जिले के वनांचल क्षेत्र सोनगुड्डा पुलिस चौकी के पास और बाजार में पुलिस को नक्सली पर्चे मिले हैं जिसमें नक्सलियों ने बांस के कटाई की मजदूरी बढ़ाये जाने का उल्लेख किया गया है।

यह पर्चे 30 अक्टूबर की रात्रि में फेका जाना बताया जा रहा है, जिसे सोनगुड्डा पुलिस ने रविवार की सुबह बरामद कर लिया है। नक्सली पर्चे मिलने की खबर से क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा है और यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह नक्सली पर्चे है या नहीं है या फिर किसी की शरारत है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह नक्सली पर्चे होने के संबंध में पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस को जो पर्चे मिले हैं उसमें बास के रेट में वृद्धि होने तक कटाई बंद रखेंगे, पेसा कानून अमल करवाकर रहेंगे, बांस पर संपूर्ण अधिकार हासिल करके रहेंगे यह प्रमुख रूप से लिखा हुआ है। साथ ही इसमें पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के अलावा लगातार बढ़ रही महंगाई का भी जिक्र किया गया है। पर्चे मिलने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here