नगर मुख्यालय से ७ किमी. दूर ग्राम पंचायत बोरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीटोला से बहियाटिकुर पहुंच मार्ग कीचड़ एवं गड्डों में तब्दील हो चुका है साथ ही मार्ग के दोनों ओर खरपतवार (झाडिय़ा) उग जाने के कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं ग्रामीणजनों को मोड़ाई में दूर से आने-जाने वाली मोटरसाइकिल, साइकिल एवं अन्य वाहन व लोग दिखाई नही देने से लोगों को आने-जाने में भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मार्ग में कीचड़ एवं गड्डे होने के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण एवं राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत बोरीटोला से बहियाटिकुर तक ३ किमी. की क’ची सडक़ है और इस मार्ग से करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन, स्कूली बच्चें एवं राहगीर आवागमन करते है परन्तु लंबे समय से सडक़ का मरम्मत कार्य एवं मार्ग के दोनों साईड की झाडिय़ों (खरपतवार) की साफ-सफाई व कटाई नही करवाई गई है और मार्ग मेें ४-५ मोड़ाई भी है एवं घनी झाडिय़ा होने के कारण उक्त स्थानों से जब लोग आना-जाना करते है तो उन्हे खासा परेशानी होती है। वहीं जंगल क्षेत्र होने के कारण जंगली वन्यप्राणियों के छुपे रहने का भी डर बना हुआ रहता है साथ ही मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके है और गत दिवस हुई बारिश के कच्ची सडक़ कीचडऩुमा हो चुकी है एवं जगह-जगह बने गड्डों में पानी जमा हो जाने से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे सबसे अधिक स्कूली बच्चें एवं किसानों को परेशानी हो रही है क्योंकि इसी खस्ताहाल मार्ग से स्कूली बच्चे बल्हारपुर पडऩे जाते एवं किसान अपनी खेत जाते है एवं बरसात के दिनों में मार्ग अधिक खराब होने पर स्कूली ब’चों व ग्रामीणजनों को ३-४ किमी. अधिक दुरी तय कर आना-जाना करना पड़ता है। मार्ग के दोनों ओर झाडिय़ा उग जाने एवं सडक़ खराब होने के कारण आने-जाने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं हर समय दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों एवं राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और जल्द ही मार्ग के किनारे की झाडिय़ों की साफ-सफाई, कटाई एवं सडक़ का निर्माण नही किया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से बोरीटोला से बहियाटिकुर पहुंच मार्ग का जल्द पक्की सडक़ का निर्माण एवं मार्ग के दोनों ओर की खरपतवार (झाडिय़ों) की साफ-सफाई करवाये जाने की मांग की है ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।