राज्य शिक्षा केंद्र ,स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुरूप 6 मार्च बुधवार से कक्षा पांचवी आठवीं की परीक्षाएं शुरू की गई। इस बोर्ड परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिले भर में 259 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां पर कक्षा पांचवी आठवीं के कुल 54868 विद्यार्थियों के लिए बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई। जिले भर में बनाए गए इन परीक्षा केंद्रों की तरह ही जिला मुख्यालय के एमएलबी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां कक्षा पांचवी ,आठवीं की परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा के नाम पर भारी अवस्थाएं देखने को मिली।जहां एक कमरे में पांचवी के 40 तो वही कक्षा आठवीं के 40 ऐसे कुल 80 बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह ठूस दिया गया। तो वहीं ठीक से बैठक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई थी।इसके अलावा उन कमरों में रोशनी के भी उचित इंतजाम नहीं किए गए थे। जहां एक छोटी सी टेबल में दो से तीन बच्चों को एग्जाम देने बैठाया गया था जिसके चलते बच्चों को पेपर हल करने में परेशानी हो रही थी। जहा बच्चों को एक दूसरे की कोहनी लग रही थी, तो वहीं कई बच्चे एग्जाम पेपर हल नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा कमरे में मात्र एक छोटा सा बल्ब की व्यवस्था की गई थी जिसके चलते कमरे में पर्याप्त रोशनी भी नहीं आ रही थी। तो वहीं एक ही कमरे में भेड़ बकरियों की तरह करीब 80 बच्चे एग्जाम देने बैठ गए थे ।जिस पर बच्चों के पालकों ने आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा मचाया। वही व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग की। जहां अभिभावकों की नाराजगी को देखते हुए जिस बैंच टेबल में 3 बच्चे बैठे थे वहां से एक बच्चा हटाकर एक टेबल बेंच में पास-पास एक साथ दो बच्चों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई फिर भी टेबल छोटी होने के चलते बच्चों को पेपर हल करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जहां बच्चों के एग्जाम देने में हो रही इस परेशानी को देखते हुए पालकों ने मीडिया कर्मियों को मामले की सूचना दी जहां मीडिया कर्मियों ने केंद्र अध्यक्ष के साथ सेंटर का निरीक्षण किया जिसमे भारी अवस्थाएं नजर आई ,जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। उधर मामले की शिकायत मिलते ही आनन फानन में बीआरसी सहित अन्य अधिकारियों को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने उच्च अधिकारियों द्वारा भेजा गया। इस निरीक्षण में भी कई खामियां नजर आई
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जहां एक ओर बच्चों के अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र में बिजली पानी और बैठक व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जाने की मांग की, तो वहीं निरक्षण पर आए बीआरसी गौतम और परीक्षा केंद्र अध्यक्ष श्री धुर्वे ने कल की कल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है ।