माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब अपने अंतिम चरण में है।जिसके चलते बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिसके तहत आज 22 फरवरी से कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाएगा।जहां दो चरणों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर ओएमआर शीट में रोल नंबर और प्राप्तांक दर्ज कर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन बोर्ड को भेजी जा रही है ।उम्मीद जताई जा रही है 15 से 20 मार्च तक सभी जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जहां बोर्ड द्वारा अप्रैल तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
मूल्यांकन के लिए हिंदी संस्कृत अंग्रेजी की कॉपियां पहुंची उत्कृष्ट विद्यालय
आज 22 फरवरी गुरुवार से कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए कक्षा दसवीं में हिंदी और संस्कृत की ,तो वही कक्षा 12वीं की हिंदी और अंग्रेजी की कॉपीयो के साथ मूल्यांकन का कार्य शुरू होंगा।जहां मूल्यांकन कार्य के पूर्व मूल्यांकन कर्ताओं को उत्कृष्ट विद्यालय में कॉपी जांचने की ट्रेनिंग दी जाएगी।जहां उन्हें कॉपी जांचने , अंक देने, ओएमआर शीट में अंक दर्ज करने, उसके प्राप्तांक ऑनलाइन बोर्ड को भेजे जाने आदि की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके उपरांत उन्हें काफी जांचने का कार्य दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट मूल्यांकन केंद्र में दूसरे जिले की 12 वी हिंदी ,संस्कृत,तो वही 10वी में अंग्रेजी और हिंदी विषय की कॉपियां पहुंच चुकी है ।जिसके मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाएगा।
10वीं की एक कॉपी जांचने के 15 ,तो 12 वीं की एक कॉपी जांचने के मिलेंगे 16रु
कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से शुरू किया जा रहा है जहां इस मूल्यांकन के लिए कलेक्टर गिरिश मिश्रा के निर्देश पर केंद्र ऑब्जबर्र नियुक्ति किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को 1 दिन में न्यूनतम 30 तो वही अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने को दी जा रही है। जहां कक्षा दसवीं की एक उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए मूल्यांकनकर्ता को 15रु तो वही कक्षा 12वीं की एक उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए मूल्यांकनकर्ता को 16रु प्रति कॉपी के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। जहां प्रथम चरण की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद दूसरे चरण के लिए उत्तर पुस्तिकाएं उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचाई जाएगी ।
परीक्षा वाले दिन परीक्षा के बाद शुरू होगा मूल्यांकन कार्य- नायडू
बोर्ड परीक्षा कॉपी के मूल्यांकन को लेकर की गई चर्चा के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट प्राचार्य श्रीमती राज लक्ष्मी नायडू ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल से कॉपियों के मूल्यांकन के निर्देश मिले हैं। उत्कृष्ट विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जहां 22 फरवरी से मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। इसके लिए कक्षा दसवीं की हिंदी ,संस्कृत तो कक्षा बारहवीं की हिंदी और अंग्रेजी की कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पहुंच चुकी है ।सभी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 100-100 मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्त किया गया है।क्योंकि अभी कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू है इसीलिए जिस दिन पेपर रहेगा उस दिन पेपर के बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा।तो वही जिस दिन गैफ़ रहेगा, उस दिन सुबह 10 बजे से कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इन कॉपियों के मूल्यांकन की समय सीमा निर्धारित की गई है हमें हर हाल में 15 से 20 मार्च तक मूल्यांकन कार्य कंप्लीट करना है। जहां अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने की संभावना बनी हुई है