ब्राजील में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

0
A patient suffering from the coronavirus disease (COVID-19) is transported at a field hospital set up at Dell'Antonia sports gym in Santo Andre, on the outskirts of Sao Paulo, Brazil April 7, 2021. REUTERS/Amanda Perobelli

कोरोना महामारी से आज पूरी दुनिया त्रस्त है, ब्राजील में अब भी इसके बढ़ते मामलों पर काबू पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्राजील में महामारी की भयावह स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में 1056 कोरोना से हुई मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अनुसार अब तक ब्राजील में कुल मौतों का आंकड़ा 5,61,762 हो गया है, जो कि बहुत चिंता का विषय है। वहीं अगर नए संक्रमित मरीजों की बात करें तो यहां पर 42,159 मरीजों की पुष्टि की गई है। अब ब्राजील में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,0,108,746 हो गई है। कोरोना का ऐसा भयावह मंजर नई लहर की ओर इशारा कर रहा है, क्योंकि यहां पर स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है।

अमेरिका और भारत के बाद अब ब्राजील में तबाही

ब्राजील में कोरोना की बेहद ही खराब स्थिति नजर आ रही है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पहले ब्राजील में महामारी से 1,175 लोगों की मौत हो गई है, जबकि नए मामले की अगर बात करें तो 40,716 मरीज सामने आए हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए ब्राजील की सरकार ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘मुल्क महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है।’’ दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में देखने को मिल रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अमेरिका देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है, जिसने अस्पतालों को अभिभूत कर दिया है। अब तक ब्राजील में 14.9 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, वहीं 4.4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

अमेरिका की भी स्थिति बिगड़ी

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से तबाही अमेरिका में देखने को मिली है, यहां पर एक बार फिर से वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। दैनिक सक्रिय मामलों की रफ्तार मुश्किलें बढ़ा रही हैं। सिर्फ 1 माह में ही दैनिक मामलों में 5 गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अमेरिका में बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 95 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले सामने आ रहे हैं। बीते बुधवार को यहां पर दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण का कारण डेल्टा वेरिएंट को बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here