ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए 1000 जैन श्वेतांबर साध्वी ब्रांड एंबेसडर बनेंगी। श्वेतांबर धर्मगुरु और जैन संघ के सहयोग से इसकी पहल की गई है। 220 जैन साध्वी की स्क्रीनिंग के दौरान 4 साध्वी में ब्रेस्ट कैंसर होने के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं। अहमदाबाद शहर में इस समय 1000 साध्वी हैं। सभी साध्वी अंबाबाड़ी जैन संघ अहमदाबाद मैं स्क्रीनिंग कराएंगी।
इस अभियान के सूत्रधार कैंसर सर्जन डॉक्टर मुकेश बावीशी हैं। वह अभी तक 12 जैन साध्वियों की ब्रेस्ट सर्जरी कर चुके हैं। स्क्रीनिंग कराने के लिए पहले वह तैयार नहीं थी। लेकिन जिस तरह से ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।उसको देखते हुए धर्म गुरु और समाज के आग्रह पर उन्होंने स्क्रीनिंग करना स्वीकार किया। अब इन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई में शामिल किया जाएगा।
अत्याधुनिक थर्मों मैमोग्राफी कैमरे से होगी स्क्रीनिंग होगी। डॉक्टर मुकेश बाविशी ने बताया कि अब तक 220 साध्वी की अत्याधुनिक थर्मो मैमोग्राफी कैमरे से स्क्रीनिंग की गई है। भविष्य में आकार लेने वाले कैंसर की गांठ के चिन्ह इसमें दिख जाते हैं। डॉक्टर ने कहा हमारा लक्ष्य गुजरात राज्य में अगले साल जून तक 2000 से अधिक जैन साध्वियों की अनुमति देकर बेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिंग करना है। ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके।
डॉ मुकेश ने कहा देश में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रति एक लाख में 26 महिलाओं को यह बीमारी हो रही है। अविवाहित निसंतान तथा बच्चों को स्तनपान नहीं कराने वाली महिलाओं में इस का खतरा ज्यादा होता है। अतः समय-समय पर इसकी जांच जरूरी है।ब्रैंड एंबेस्डर के रूप में जैन साध्वियों ने महिलाओं की चेतना और सुरक्षा की दृष्टि से ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार किया है।