ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने निकाली बैलगाड़ी यात्रा,बंद लोकल ट्रेन संचालक से नाराज ब्रासंस ने सौंपा ज्ञापन !

0

विगत लंबे समय से कटंगी तिरोड़ी, समनापुर नैनपुर, चिरई डोंगरी मंडला के मध्य बंद लोकल रेल संचालन को लेकर ब्रासंस लंबे समय से आंदोलनरत है, जिसकी कड़ी में पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ब्रासंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप सिंह बैस के नेतृत्व में एक बैलगाड़ी यात्रा रैली के रुप में कटंगी के तहसील ग्राऊंड से प्रारंभ हुई।

जहां आमसभा को संबोधित करते हुए ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप सिंह बैस ने कहा कि बालाघाट जिले का सबसे महत्वपूर्ण रेल मार्ग बालाघाट वारासिवनी कटंगी तिरोड़ी तुमसर भंडारा नागपुर है, जिसका कार्य पूर्ण होकर दो वर्ष व्यतीत हो चुके हैं लेकिन रेल विभाग इस रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन का ना ही परिचालन कर रहा है, ना ही कटंगी तिरोड़ी ब्रॉडगेज निर्माण का लोकार्पण किया गया है।

साथ ही एैसे किसान जिन्होंने इस रेल मार्ग के निर्माण में अपनी भूमि दी है, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी नहीं दी गई है। इसे लेकर ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ना सिर्फ ज्ञापन सौंपेगी। बल्कि मात्र दस रुपये में कटंगी से तिरोड़ी तक बैलगाड़ी में यात्रीयों को लाने ले जाने का कार्य करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here