जैन समाज के बच्चों में धार्मिक ज्ञान शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके धार्मिक नैतिक सामाजिक व पारिवारिक संस्कारों में इजाफा करने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए श्री जैन सामायिक स्वाध्याय मंच बालाघाट द्वारा ब्लेसिंग पाठशाला का संचालन किया जाता है। नगर के इतवारी गंज स्थित दादा बाड़ी स्कूल में प्रत्येक रविवार को आयोजित इस पाठशाला में जैन धर्म के 03 से 16 वर्ष आयु तक के बच्चों को धार्मिक शिक्षा ज्ञान और संस्कारों की जानकारी दी जाती है। जहां धर्म के ज्ञान को आज के विज्ञान के साथ जोड़कर उन्हें धार्मिक शिक्षा देने का कार्य करने वाले शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।नगर के वैघ रेजेंसी मीटिंग हॉल में जैन सामायिक स्वाध्याय मंच बालाघाट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में 100 से अधिक शिक्षक शिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। जिसमें 60 से अधिक महिला शिक्षक भी शामिल थीं। जिन्हें धार्मिक शिक्षण संस्कार धार्मिक गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी गई तो वही आयोजित पाठशाला के दौरान धर्म के ज्ञान को आज के विज्ञान के साथ जोड़कर विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षकों को एक दिवसिय ट्रेनिंग देने का काम किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए नासिक, दुर्ग और पुणे से संस्था के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य में जैन धर्म की शिक्षा देने के लिए 60 से अधिक केंद्र संचालित किए जाते हैं। जिनके शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस दौरान नासिक से पधारे प्रशिक्षक संतोष बैदमूथा, समीर कोठारी ,जितेंद्र सुराणा,पुणे महा.से सीए योगेभाजी कटारिया,दुर्ग छग से निलेश पारख द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।