ब्लैकमेल करने के आरोप में ऋषभ भंसाली गिरफ्तार

0

बालाघाट कोतवाली पुलिस ने ब्लैकमेल करने के मामले में गिरे ऋषभ भंसाली पिता राजेश भंसाली 40 वर्ष वार्ड नंबर 6 चित्रकूट नगर कल्पतरू बिहार बालाघाट निवासी को गिरफ्तार कर लिये। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। ज्ञात होगी ऋषभ भंसाली के विरुद्ध कोतवाली में जैन समाज के भगवान जिनेश्वर देव को अपशब्द बोलकर अपमानित करके समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में धारा351(4) 296 299 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। किंतु इस घटना के बाद ऋषभ भंसाली के विरुद्ध एक लड़की को जादू टोना से ठीक करने के नाम पर चार लाख रुपए लेने के बाद 6 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में कोतवाली बालाघाट धारा 308(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया था।कोतवाली पुलिस ने 15 अप्रैल को ऋषभ भंसाली को इस मामले में गिरफ्तार करके बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here