भगवंत मान कैबिनेट का शपथ ग्रहण, इन 10 लोगों ने ली मंत्रीपद की शपथ

0

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के 10 मंत्री आज चंडीगढ़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में कई चौकानें वाले नामों को शामिल किया गया है। साथ ही मंत्री पद के लिए कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले विधायक हरपाल सिंह चीमा ने शपथ ली।

पार्टी ने इन 10 चेहरों पर लगाई अंतिम मुहर

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 10 कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। लिस्ट में नए विधायकों को मौका देने पर ज्यादा ध्यान दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक मान की कैबिनेट इन चेहरों को जगह दी गई है –

– हरपाल सिंह चीमा

– डॉ. बलजीत कौर

– हरभजन सिंह ईटीओ

– डॉ. विजय सिंगला मंत्री

– गुरमीर सिंह मीत हायर

– हरजोत सिंह बैंस

– लाल चंद कटारू चक,

– कुलदीप सिंह धालीवाल,

– लालजीत सिंह भुल्लर

– ब्रम शंकर (जिम्पा)

कुलतार सिंह हो सकते हैं विधानसभा स्पीकर

इन मंत्रियों के अलावा पंजाब में नए स्पीकर को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है। पंजाब विधानसभा में कुलतार सिंह संधवां को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कोटकपुरा से संधवान कुलतार दूसरी बार जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here