प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में ऑल इंडिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुवात आज 15 जनवरी दिन रविवार की गई। भरवेली मायल के सौजन्य से भरवेली दुर्गा मैदान में 23 वे वर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले दिन 4 फुटबॉल टीमों के बीच जंगी मुकाबला देखने को मिला। जहां दिन का पहला मैच धनबाद बनाम नागपुर मायल के मध्य खेला गया, तो वही दिन का दूसरा मैच उकवा और नागपुर के मध्य हुआ। जिसमें प्रतियोगिता का पहला दिन धनबाद और उकवा के नाम रहा। जहाँ दोनों ही टीमें एक एक गोल से विजय रही, तो वही नागपुर कि दोनों फुटबॉल टीम प्रतियोगिता के पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। जहां ऑल इंडिया माइनर ममोरियल टूर्नामेंट
पहले मैच की शुरुआत धनबाद बनाम मायल नागपुर के मैच के साथ की गई, जहां धनबाद और मॉयल नागपुर के मध्य खेले गए इस मैच में, खेल के दौरान पहले राउंड में दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल दागने में नाकाम रहे। तो वही दूसरे राउंड में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी आर्यन कुमार ने 40 वें मिनट में एक गोल दाग कर नागपुर को हरा दिया। इस तरह दिन के पहले मैच में धनबाद की फुटबॉल टीम 1-0 से विजई रही । तो वही प्रतियोगिता मे दिन का दूसरा मैच बॉयज क्लब उकवा और नागपुर के मध्य खेला गया। जहां इस प्रतियोगिता में नागपुर की टीम, उकवा के खिलाफ एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं हो सकी । तो वहीं से 18 नंबर जर्सी खिलाड़ी हरिओम ने मैच के 47 वे मिनट में एक गोल दागकर अपनी को दिन का दूसरा मैच जीता दिया ।इस तरह प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए दो मैच में धनबाद और उकवा की टीम विजय रही।