भरवेली रोड आंवलाझरी के पास मोटरसाइकिल कार से टकराने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

0

बालाघाट भरवेली रोड ग्राम आवंलाझरी के मंजार के पास खड़ी कार को ठोस मारने से गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मृतक युवक की पहचान राजू उर्फ सन्तोष पिता प्रीतम यादव 23 वर्ष ग्राम ओदा थाना भरवेली निवासी के नाम से की गई। जिला अस्पताल पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू उर्फ सन्तोष यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और वह ट्रैक्टर चलाता था। जिसकी शादी 13 मार्च को होने वाली थी। 18 फरवरी को 4:00 बजे करीब जब राजू उर्फ संतोष यादव डिस्कवर मोटरसाइकिल में अपने गांव से मोटरसाइकिल में ससुराल जाने निकला था ।भरवेली से बालाघाट की ओर जाते समय आवंलाझरी मजार के सामने बालाघाट की ओर से बैहर की ओर जा रही अल्टो 800 के चालक ने सामने से लहराते हुए तेज रफ्तार से आ रही इस मोटरसाइकिल को देखकर अपनी कार खड़ी कर दी इसे के साथ मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार यह युवक गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था वही मोटरसाइकिल की ठोकर से कार के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था ।गंभीर रूप से घायल राजू उर्फ संतोष यादव को घायल और बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था। रात्रि 8:00 बजे करीब राजू उर्फ सन्तोष यादव के संबंध में परिजनों को खबर मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में राजू उर्फ सन्तोष यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई। 19 फरवरी को सुबह जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र बाहेश्वर आरक्षक मुकेश मानेश्वर ने राजू उर्फ सन्तोष यादव की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है।

इकलौता बेटा था संतोष- प्रीतम लाल यादव

प्रीतम लाल यादव ने बताएं कि मृतक संतोष उसका इकलौता बेटा है जिसका आंवलाझरी के पास एक्सीडेंट हुआ वह अपने गांव ओदा से बालाघाट अपने ससुराल आ रहा था संतोष की शादी 12,13 मार्च को होनी थी संतोष यादव ट्रैक्टर चलाता था।

आंवलाझरी मैं अधिकतर दुर्घटना होती रहती है, यहां स्पीड ब्रेकर बनाना अति आवश्यक है -पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह ठाकुर

ग्रामपंचायत धनसुआ के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताएं कि यह युवक ग्राम पंचायत धनसुआ के अंतर्गत ओदा गांव का रहने वाला था जिसका नाम राजू यादव है बनी मजदूरी करते रहता था कल 4:30 बजे करीब बालाघाट जाने निकला था और झाड़ी के पास मोटरसाइकिल कार से टकरा गई जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था जहां रात्रि 8:00 बजे उसकी मौत हो गई राजेंद्रसिह ठाकुर ने बताया कि इस रोड पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है भरवेली और आंवलाझरी ऐसे ही स्पॉट है। जहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है आंवलाझरी मैं रोड किनारे मकान और वहां स्कूल भी है और यहां पर वाहनों की गति बहुत रहती है और अधिकतर यहां पर दुर्घटना होती रहती है इस स्थिति को देखते हुए यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाना अति आवश्यक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here