जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम भांडी पिपरिया के कृषको के द्वारा धान के बोझों के साथ एसडीएम कार्यालय और विधायक जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर उचित मुआवजा का लाभ दिलाने की मांग की गई।
किसानों ने बताया कि ग्राम भांडी पिपरिया में अधिकतर किसानों के द्वारा बारीक धान लगाई गई है जो कटाई पर आते ही महू ब्लास्टर सहित अन्य नाम की बीमारी से खराब हो रही है।
जिसके कारण फसल में कीटों का प्रकोप बढ़ गया है और करीब 200 एकड़ से ज्यादा की फसल प्रभावित हुई है ऐसे में किसानों को कई प्रकार की समस्या आ रही है क्योंकि पूर्व में किसानों के द्वारा फसल में दवाई का छिड़काव किया गया और हर संभव प्रयास किए गए परंतु बीमारी कंट्रोल में नहीं आ रही है। करीब आधे से ज्यादा प्रत्येक किसान की उपज खराब हो चुकी है ऐसे में किसानों के द्वारा बैंकों से ऋण लेकर खेती लगाई गई थी।
सोसाइटी के द्वारा सभी किसान का प्रधानमंत्री फसल बीमा किया गया है वहीं कुछ किसानों ने घर से खेती लगाई है। जिनका बीमा नहीं है तो शासन से मांग है कि वह खेतों में जांच करवा कर सभी को बीमा राजस्व प्रकरण के तहत उचित मुआवजे का लाभ दिलवाये जिससे कि किसान बैंक का ऋण और अपना जीवन निर्वाह कर सके।










































