भाई बहनों के अटूट प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन ११ अगस्त को पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्थाओं व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व लालबर्रा मुख्यालय बाजार के दिन १० अगस्त को राखियों सहित फल व कपड़ों की दुकानों में खासी भीड़ रही एवं बहनों के द्वारा अपने-अपने भाईयों के कलाईमेंरक्षासूत्र बांधने के लिए आकर्षक राखियों की जमकर खरीददारी भी की गई। रक्षाबंधन पर्व को लेकर सबसे अधिक राखी, रूमाल, नारियल, मिठाईयों सहित अन्य दुकानों में भीड़ रही साथ ही लोगों ने सामग्री की खरीदी भी की जिससे दिनभर बाजार क्षेत्र में चहल-पहल रही एवं बाजार में भीड़ देखकर व्यापारी भी खुश नजर आये है और उनका व्यापार भी ठीक रहा। साथ ही १० अगस्त को नगर मुख्यालय में रूक-रूक कर रिमझिम बारिश भी हुई परन्तु पर्व को लेकर सभी में खासा उत्साह देखा गया है एवं रिझरिझ बारिश में भींगते हुए बहनों ने अपने भाईयों के लिए राखी की खरीदी की। विदित हो कि महंगाई से हर कोई परेशान है एवं इस बार राखियों के दामों में १५ फीसदी वृध्दि हुई है उसके बावजूद भी भाई-बहन के अटूट प्रेम के महापर्व रक्षाबंधन को लेकर सभी उत्साहित है और अपने क्षमता के अनुसार राखियों की खरीदी की जा रही है और दुकानों में डायमंड, स्टोन, फैंसी डोरी और बज्चों की सबसे अधिक पंसद की जाने वाली कार्टून राखी पसंद की जा रही है जिसकी खरीदी भी कर रहे है। ११ अगस्त को शुभ मुहूर्त पर बहने अपने भाईयों के कलाईमेंरक्षासूत्र बांधेगी और भाई उन्हे उपहार देकर सदा खुश रहने का आशीर्वाद देने के साथ ही उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लेगा।