भाजपा की रणनीति, MP से तीन लाख बंगाली परिवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रिश्तेदारों को भेजें संदेश

0
  • मध्य प्रदेश में रहने वाले तीन लाख बंगाली परिवार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वहां रहने वाले अपने रिश्तेदारों को पत्र लिखें, एसएमएस करें और मोबाइल पर बात कर बंगाल में भाजपा का समर्थन करने का आग्रह करें। पार्टी के इस अभियान को ‘मध्य प्रदेश प्रवासी बंगीय परिषद” ने अपना समर्थन दे दिया है। ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदेश के बंगाली समाज को उद्वेलित करने का मोर्चा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश में बंगाली परिवारों को एकजुट करने का मोर्चा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक संभाल रहे हैं। दोनों नेताओं ने भोपाल के 12 बंगाली संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें ममता दीदी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सहमत कर लिया है। अब वे प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में बैठक करेंगे।प्रदेश भाजपा बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ बंगाली समाज से समर्थन मांग रही है। इस उद्देश्य से भोपाल में रह रहे 25 हजार बंगाली परिवारों के प्रतिनिधि 12 संगठनों के साथ भाजपा नेताओं ने बैठक की और उन्हें बंगाल स्थित अपने रिश्तेदारों से भाजपा का समर्थन किए जाने के लिए सहमत कराया है।उनसे भाजपा आग्रह कर रही है कि वे अपने रिश्तेदारों से बात करें और उन्हें बताएं कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। मध्य प्रदेश प्रवासी बंगीय परिषद के महासचिव सलिल बनर्जी भी भाजपा की बैठक में श्ाामिल हुए। पार्टी के आकलन के मुताबिक भोपाल में 25 हजार, जबलपुर में 80 हजार, इंदौर, ग्वालियर, कटनी, शहडोल, बैतूल, सतना और पन्न्ा में कुल मिलाकर तीन लाख बंगाली परिवार निवास कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी तरह के समर्थन का आग्रह करने नरोत्तम मिश्रा फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की भोपाल में रहने वाली सास इंदिरा भादुड़ी से मिलकर कर चुके हैं। हालांकि भादुड़ी ने बैठक में शामिल होने को लेकर कोई स्पष्ट राय नहीं दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here