भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मनीष खण्डेलवाल का शुक्रवार की रात ८ बजे नगर आगमन होने पर भाजपाईयों के द्वारा उनका विश्राम गृह में स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपाईयों ने भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मनीष खण्डेलवाल का बारी-बारी से स्वागत किया साथ ही श्री खण्डेलवाल ने भी सभी पदाधिकारियों ने मुलाकात कर पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं सभी को संगठित होकर पार्टी हित में काम करने की बात कही। चर्चा में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मनीष खण्डेलवाल ने बताया कि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रदेश के सभी जिलों में बैठक ली जा रही है और बालाघाट जिले की बैठक लेने आया हूं इसी दौरान लालबर्रा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और विगत वर्षोंसे जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसलिए प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश देने का कार्य किया जा रहा है ताकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके और बैठक के माध्यम से भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है।
Home ताज़ा ख़बरें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मनीष खण्डेलवाल का भाजपाईयों ने किया स्वागत