भाजपा में गए विधायक लौटना चाहते हैं वापस: डॉ. सिंह

0

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविन्द सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में गए कांग्रेस के विधायक और नेता अब पुन: वापस पार्टी में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तीन-चार विधायक उनके संपर्क में हैं। डा.गोविन्द सिंह ने मीडिया से चर्चा में यह भी कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं है। डा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर जो विधायक या नेता भाजपा में गए थे, वे अब परेशान हैं। तीन-चार विधायकों ने पिछले दिनों उनसे मुलाकात कर कहा था कि हमें वापस बुला लो। पार्टी ने तय किया है कि ऐसे किसी व्यक्ति को वापस नहीं लिया जाएगा। पार्टी से गद्दारी करने वालों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है। उधर, डा.सिंह के इस दावे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और डा.गोविन्द सिंह इस कोशिश में हैं कि कैसे भी कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे। यही कारण है कि वे समय-समय पर इस तरह की बातें करते रहते हैं ताकि भ्रम बना रहे। कांग्रेस की आज जो स्थिति है, वह किसी से छुपी नहीं है।मालूम हो कि सिंधिया 22 कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here