भारतीय जनता पार्टी समर्पित जिला पंचायत सदस्य के पद लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 अलकेश्वरी अमृतलाल रांहगड़ाले, क्षेत्र क्रमांक 5 प्रेमलता मुकेश गौतम, क्षेत्र क्रमांक 7 हीराचंद आसटकर, क्षेत्र क्रमांक 8 सुनीता मड़ावी, क्रमांक 9 विजय मस्करे, क्षेत्र क्रमांक 10 पुष्पा निरंजन बिसेन, क्रमांक12 कु. गीता हनवत, क्षेत्र क्रमांक 14 शंकरलाल तांडेकर, क्षेत्र क्रमांक 15 रामकिशोर कड़पेती, क्षेत्र क्रमांक 16 पुष्पलता अजय मेश्राम, क्षेत्र क्रमांक 18 रमेश नगपुरे, क्षेत्र क्रमांक 22 कविता धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 23 संध्या परते, क्षेत्र क्रमांक 26 हिरदेश हिरवाने, क्षेत्र क्रमांक 27 ज्योति मंगलेश रांहगड़ाले शामिल है।
गौरतलब है कि इस सूची में अभी भी पूर्व के कुछ वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्यों के नाम नहीं है वही कुछ और सीटों की घोषणा होना बाकी है इससे आगामी दिनों में इन सीटों की घोषणा के साथ ही इन पुराने वरिष्ठ सदस्यों के नाम भी इस सूची में दिखाई देने की संभावना व्यक्त की जा रही है।