भाभीजी घर पर है’ फेम ‘आसिफ शेख’ के बुरे समय में सलमान खान ने की थी मदद, एक्टर ने किए कई खुलासे

0

सलमान खान फिल्मों में तो बेहतरीन एक्टर हैंं ही लेकिन वे असल जिंदगी में भी एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उनका दिल बहुत बड़ा है ये तो सभी जानते ही हैं। वे हमेशा अपने इंडस्ट्री के दोस्तों की उनके बुरे समय में मदद करते हैं। सलमान के इन्हीं दोस्तों में एक एक्टर आसिफ शेख भी हैं। आसिफ शेख वहीं हैं जिन्हें भाभीजी घर पर है जैसे पॉपुलर कॉमेडियन शो में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में देखा जाता है। एक बातचीत में आसिफ ने इस बारे में बताया था कि कैसे सलमान खान ने उनकी मदद की थी जब उनका बुरा समय चल रहा था। आसिफ को अपने किरदार से काफी लोकप्रियता मिली है।

कैसे सलमान ने की थी आसिफ की मददjavascript:false

विभूति नारायण मिश्रा यानी कि आसिफ शेख को अपने इस शो से एक अलग ही पहचान मिली है। भाभी जी घर पर है शो कई सालों से टेलीविजन का पॉपुलर शो रहा है। आसिफ की सफलता के पीछे इस शो का बड़ा हाथ है। लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि आसिफ की इस शो की सफलता के पहले की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आसिफ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘करण अर्जुन’, ‘जोड़ी नं 1’, ‘परदेसी बाबू’ जैसी कई फिल्मों में बखूबी अपने किरदार को निभाया है। लेकिन आसिफ के लिए फिल्मों का यह सफर आसान नहीं था। भाभी जी घर पर है के ये एक्टर ने बातचीत में अपने एक्टिंग करियर के बारे में काफी कुछ बताया है।

बहुत पहले से दोस्त हैं आसिफ और सलमान

आसिफ शेख ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा कि ‘मेरी सलमान खान के साथ बहुत पहले से दोस्ती है। एक समय था जब सलमान की फिल्म बीवी हो तो ऐसी और मेरी फिल्म यारा दिलदारा एक साथ रिलीज हुई थी। तभी से हम दोनों दोस्त हैं। वो मेरे फैमिली फ्रेंड हैं। सलीम अंकल मेरे बहुत ही प्रिय हैं। वे मुझे बहुत प्यार करते हैं। सलमान भी मेरी काफी इज्जत और प्यार करते हैं। ऐसा कई बार होता है कि हम कई महीनों तक एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हैं। लेकिन जब भी मिलते हैं हम वैसे ही रहते हैं जैसे पहले थे। मैं सलमान का बहुत एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे कई बार अच्छी फिल्म लाकर दी जब मैं अपने बुरे हालातों से गुजर रहा था। सलमान और मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here