भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने का लाभ मिला : मारूफ

0

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलती हैं। इसी कारण उनकी टीम बेहतर हुई है जबकि पाक खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने का अवसर नहीं मिलता। मारूफ के अनुसार इसी का लाभ भारतीय टीम को राष्ट्रमंडल खेलों में भी मिला। पाक कप्तान के अनुसार विदेशी लीग में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों का कौशल बेहतर हुआ है। इसके साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ा है जबकि हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि अगर हमारे खिलाड़ियों को भी इस तरह के अवसर मिलने लगेंगे तो वे भी बेहतर होकर उभरेंगी।
भारत की स्मृति मंधाना , हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, ऋचा घोष, राधा यादव और दीप्ति शर्मा 2021-22 में ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश क्रिकेट लीग में शामिल थीं। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकर आगामी सत्र में भी इसमें खेलेंगी। स्मृति, हरमनप्रीत, जेमिमाह, शेफाली और दीप्ति भी पिछले साल ‘द हंड्रेड’ के उद्घाटन सत्र में शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर साल 2019-20 में निदा डार डब्ल्यूबीबीएल में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली और अब तक एकमात्र खिलाड़ी रही थीं। बिस्माह को उम्मीद है कि देश में महिला पीएसएल का आयोजन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here