भारतीय टीम को अर्शदीप जैसे ही बाएं हाथ के गेंदबाज की जरुरत थी : मोरे

0

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने कहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के आने से भारतीय टीम को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। मोरे ने कहा कि भारतीय टीम के पास काफी समय से कोई अच्छा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं था। जो भी गेंदबाज मिले थे वे अपेक्षा के अनुरुप नहीं थे। इसलिए अर्शदीप के आने पर मुझे खुशी हुई है। उसी के जैसे गेंदबाज की भारतीय टीम को जरुरत थी जो अब पूरी हुई है।
23 साल के अर्शदीप ने आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। उसी के बाद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर मिला। अर्शदीप ने हर मौके का लाभ उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। अर्शदीप ने टी20 में डेब्यू करने के बाद से ही अब तक 6 टी20 में कुल 20 विकेट लिए हैं। इसमें से 5 विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 टी20 मैचों में लिए थे। इस पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि यह टूर्नामेंट विराट के लिए भी विशेष होगा। उन्हें अपनी लय हासिल करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम संतुलित है। टीम को स्पिनर रवि बिश्नोई के टीम में रहने का भी लाभ मिलेगा।
एशिया कप 27 अगस्त को शुरु होगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here