आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने नीदरलैंड को 160 रनों से मात दी। इसके साथ ही भारत ने विश्व कप के लीग चरण में एक साथ 9 मुकाबले जीतने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
क्या यही है कि भारत के ICC वर्ल्ड चैंपियन बनने का संकेत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका इस रिकॉर्ड के करीब थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में और श्रीलंका ने 1996 विश्व कप में लगातार 8-8 मैच जीते थे। हालांकि इनमें सेमीफाइनल और फाइनल (तब के फॉर्मेट के मुकाबले) भी शामिल थे।
अब फैन्स का मानना है कि लगातार नौ जीत का रिकॉर्ड इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने जा रही है। फैन्स को यहां तक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10वीं जीत मिलेगी और फाइनल में 11वीं शुभ जीत के साथ भारत चैंपियन बन जाएगा।