भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी वापस लिये जाने की मांग की है। प्रशंसकों का कहना हे कि जहां पूर्व प्रधानमंत्री तक सुरक्षित नहीं है वहां कैसे खेल का आयोजन हो सकता है। प्रशंसकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए। भारतीय टीम ने पहले ही कहा दिया था कि वह एशिया कप के लिए पाक नहीं जाएगी। इसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के बहिष्कार की धमकी दी थी। भारतीय टीम मुम्बई हमले के बाद से ही सुरक्ष कारणों से पाक नहीं गयी है। इसके बाद से ही दोनो देशों ने केवल आईसीसी टूर्नामेंटों में ही खेला है। वहीं पाक बोड का कहना है कि हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड सहित कई टीमों ने पाक में खेला है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर डर दिखाना सही नहीं है। पाक में किसी भी टीम को सुरक्षा संबंधी परेशानी नहीं आयी है।
वहीं आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान रहें इमरान खान पर हमले से बाद भी तीन एकदिवीसय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान में बनी रहेगी। वहीं पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल हसनैन ने क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम और टीम मैनेजर बेथ हीली से सीधे बात की है।’’