भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार खेलेगी पिंक बॉल टेस्‍ट, बीसीसीआई सचिव ने किया खुलासा

0

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही दुनिया रुक गई हो, जिसने विश्‍वभर में कई प्रतियोगिताएं स्‍थगित या रद्द कराई हैं। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्यक्रम व्‍यस्‍त रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास कर रहा है। बोर्ड पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्रयास कर रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को घोषणा की है कि महिला टीम इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में अपना पहला पिंक बॉल टेस्‍ट खेलेगी।

जय शाह ने ट्वीट किया, ‘महिला क्रिकेट की तरफ हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में अपना पहला पिंक बॉल टेस्‍ट खेलेगी।’

फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्‍ट और सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए इंग्‍लैंड जाएगी। बीसीसीआई ने पुरुषों और महिलाओं के लिए चार्टर फ्लाइट्स की सुविधा मुहैया कराई है। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीसीसीआई के चार्टर फ्लाइट उपलब्‍ध कराने के प्रयास की तारीफ की। 

मिताली राज ने लिखा, ‘महामारी में यात्रा करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बीसीसीआई ने हमारे स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा का पूरा ख्‍याल रखा है। मुंबई और यूके के लिए चार्टर व घर में नियमित आरटी-पीसीआर टेस्‍ट हुए।’ वहीं हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई ने पुरुष और महिला खिलाड़‍ियों के लिए मुंबई तक चार्टर फ्लाइट्स आयोजित की। इसके बाद यूके जाएंगे। दूरी और व्‍यक्तिगत सुविधाओं को देखते हुए खिलाड़‍ियों ने अपना विकल्‍प खुद बनाया।’

बीसीसीआई ने सोमवार को महिला क्रिकेट टीम के लिए नए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की। युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा को बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जारी सालाना अनुबंध में प्रोन्नति देते हुए ग्रेड बी जगह दी गयी लेकिन इसमें अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here