ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं की अनाउंसमेंट की हो चुकी है। भारतीय समयानुसार 6 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अवॉर्ड सेरेमनी रखी गई, जिसमें दुनियाभर के तमाम गायकों और कंपोजर्स को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में एक बार फिर भारतीय संगीतकार रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीत लिया। रिकी को उनकी एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए रिकी ने इस बात की जानकारी दी है।
ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ शेयर किया अवॉर्ड
बता दें कि रिकी ने मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड द पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह अवॉर्ड शेयर किया है। उन्होंने इस एल्बम में रिकी के साथ काम किया है। दोनों को यह अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी में दिया गया है।
अपने पोस्ट में रिकी ने लिखा- ‘मैंने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीत लिया है। बेहद खुश और आभारी हूं, मैं इस अवॉर्ड को भारत के नाम डेडिकेट करता हूं।’